Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, कीव की सड़कों पर जेलेंस्की के साथ घुमते नजर आए
यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाक़ात की। यूक्रेन की राजधानी और आसपास के इलाकों से रूसी सेना के पीछे हटने और यूक्रेन द्वारा यूरोपीय देशों से हथियारों की मांग के बीच इस मुलाकात को बेहद अहम बताया जा रहा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाक़ात का एक वीडियो यूक्रेन सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। यूक्रेन सरकार द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए 2 मिनट के इस वीडियो में बोरिस कीव की सड़कों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
🔲 #WATCH | UK Prime Minister @BorisJohnson and Ukraine President @ZelenskyyUa walked through the center of #Kyiv amid the Russian invasion #Ukraine #Russia #BorisJohnson #VolodymyrZelenskyy pic.twitter.com/qjgUZBIfDD
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) April 10, 2022
जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस मुलाक़ात की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए पीएम बोरिस ने लिखा आज मैं यूक्रेन के लोगों के लिए हमारे अटूट समर्थन के प्रदर्शन के रूप में कीव में अपने मित्र राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिला। हम वित्तीय और सैन्य सहायता का एक नया पैकेज तैयार कर रहे हैं जो रूस के बर्बर अभियान के खिलाफ उसके देश के संघर्ष के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा है।
Today I met my friend President @ZelenskyyUa in Kyiv as a show of our unwavering support for the people of Ukraine.
We're setting out a new package of financial & military aid which is a testament of our commitment to his country's struggle against Russia’s barbaric campaign. pic.twitter.com/KNY0Nm6NQ3
— Boris Johnson (@BorisJohnson) April 9, 2022