Hindi Newsportal

RSS प्रमुख मोहन भगवत ने कहा – ‘सभी भारतीयों का DNA एक’, इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में न फंसें मुसलमान; ओवैसी बोले- ‘हिंदुत्व की देन है ये नफरत’

File Image
0 1,476

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को भारत के हिन्दू- मुसलमान को लेकर कई बयान दिए है जिससे अब वो सुर्ख़ियों में है। इतना ही नहीं अब उनके बयानों के बाद प्रतिक्रियाएं आने लगी है। दरअसल क पुस्तक के विमोचन के दौरान संघ प्रमुख की ओर से 5 बड़ी बातें की गई है।

‘सभी भारतीयों का DNA एक’ – भागवत।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू- मुस्लिम एकता की बातें भ्रामक हैं क्योंकि यह दोनों अलग नहीं बल्कि एक है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, चाहें वो किसी भी धर्म के क्यों न हो। लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि हम 40 हजार साल से एक ही पूर्वज के वंशज हैं। भारत में लोगों का डीएनए एक जैसा है।

इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में न फंसें मुसलमान : RSS प्रमुख।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भय के इस चक्र में न फंसे कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने कहा कि विकास देश में एकता के बिना संभव नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम संघर्ष का एकमात्र समाधान ‘संवाद’ है, न कि ‘विसंवाद’। उन्‍होंने कहा कि भारत में इस्‍लाम को किसी तरह का खतरा नहीं है। मुसलमानों को इस तरह के किसी डर में नहीं रहना चाहिए।

मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर कानून को बिना किसी पक्षपात के करना चाहिए काम ।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोग हिंदुत्व के खिलाफ है। गाय एक पवित्र जानवर है लेकिन जो लोग दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं। कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए।

इधर प्रमुख मोहन भागवत की ओर से मॉब लिंचिंग पर दिए बयान के बाद AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष किया है। दरअसल ओवैसी ने आरोप लगाया कि लिंचिंग का शिकार हर बार मुसलमान ही बनते हैं और ये नफरत हिंदुत्व की देन है जिसे सरकार का समर्थन हासिल है।

लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का करती है काम – ओवैसी।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए संघ प्रमुख के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का काम करती है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram