राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का आज तड़के निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थे और मंगलवार रात से ही उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। वह गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे और फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई। बता दे वह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे।
अजित सिंह के बेटे और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘चौधरी साहब नहीं रहे।’ जयंत ने बताया कि अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे और 6 मई की सुबह उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।
चौधरी साहब नहीं रहे!
🙏🏽 pic.twitter.com/7cnLkf0c6K— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 6, 2021
बेटे ने लिखा – ‘आखिरी समय तक संघर्ष करते रहे चौधरी साहब’।
जयंत ने लिखा, ‘अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे। जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला। ये रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रिय थे। चौधरी साहब ने आप सबको अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता की।’ जयंत चौधरी ने आगे लिखा, ‘इस दुख और महामारी के काल में हमारी आप से प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें, संभव हो तो अपने घर पर रहें और सावधानी जरूर बरतें। ये ही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 6, 2021
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!’
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2021
इधर समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।’
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद!
आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है।
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/auOAKKuFGq
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 6, 2021
राष्ट्रपति ने भी जताया शोक।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख हुआ। उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी। जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 6, 2021
राहुल गांधी ने अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।’
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है।
उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/m4iZ9SAC93
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021
I am truly sad that my good friend for over 35 years, Ajit Singh son of Charan Singh died today due to Coronavirus. He was simple and straight forward with me all his life. In the late 1980s and thereafter he held many Ministerial posts.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 6, 2021
Deeply saddened to learn about the passing away of my friend and Rashtriya Lok Dal supremo, Sri Chaudhary Ajit Singh Ji. A true farmer leader, he fought battles for farmers' welfare from the streets to the Parliament. Our heartfelt condolences to @jayantrld and Chaudhary family pic.twitter.com/ZvsON0NfRG
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 6, 2021
Deeply saddened by the passing away of founder & chief of Rashtriya Lok Dal & former Union Minister, Chaudhary Ajit Singh. I was fortunate to work with him as MoS, Civil Aviation during his tenure. My heartfelt condolences to his family, friends & followers. May he rest in peace. pic.twitter.com/T1CR7hllUP
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 6, 2021
Saddened to learn about the demise of Rashtriya Lok Dal chief Ajit Singh Ji. His contribution to the welfare of farmers and deep connection with people will always be remembered. Condolences to his family members and followers. Om Shanti.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 6, 2021
My heartfelt condolences to @jayantrld ji, family, friends and followers of Shri Ajit Singh ji.
He was amongst the tallest leaders of western UP&someone who selflessly worked to develop the region. UP loses its son of soil, India its senior leader.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 6, 2021
Deeply saddened to learn of the passing away of former Union Minister & RLD chief Ch. Ajit Singh ji. My heartfelt condolences to @jayantrld. Ajit ji was a a man of the people, & a most helpful & responsive Civil Aviation Minister in the UPA govt. Om Shanti. https://t.co/1atVz4p7xM
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 6, 2021
I am deeply saddened to hear about the passing of Ajit Singh, former Union Minister and President, Rashtriya Lok Dal.
On behalf of Tamil Nadu, I convey our condolences to @jayantrld, other family members and party cadres mourning the demise.
— M.K.Stalin (@mkstalin) May 6, 2021
Shocked to hear of the demise of Ajit Singh ji. I can’t begin to imagine what you are going through @jayantrld. I join my father, who had a long & warm association with your father, in sending our condolences & prayers.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 6, 2021
RIP Ajit Singh ji 🙏🏽
Deepest condolences to @jayantrld and family. 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/s40ZLHg7iw— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 6, 2021
I am shocked to hear the sad news of Chaudhary Ajit Singh's demise.I have lost a great well-wisher and a good friend. He was one of the National leaders who always fought for the cause of kisaans.
My heartfelt condolences.@jayantrld pic.twitter.com/v5kTvTfviV— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) May 6, 2021
बागपत से सात बार सांसद रहे है अजित सिंह।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत से 7 बार सांसद रह चुके हैं। वह मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके थे। उनके बेटे का नाम जयंत चौधरी है, जो 15वीं लोकसभा में मथुरा से सांसद रह चुके हैं।
इतना ही नहीं चौधरी अजित सिंह आईआईटी खड़गपुर से बीटेक पासआउट थे। इसके बाद चौधरी अजित सिंह ने अमेरिका के इलिनाइस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में पढ़ने के बाद 17 साल तक अमेरिका में कॉरपोरेट जगत में काम किया। वह पेशे से कम्प्यूटर साइंटिस्ट थे और 1960 के दशक में आईबीएम के साथ काम करने वाले पहले भारतीयों में एक भी थे। अब उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर है।