Hindi Newsportal

ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, जानिए कौन है ऋषि सुनक

rishi sunak (File Image): ANI
0 733

ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, जानिए कौन है ऋषि सुनक

 

मंत्रियों और उनकी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा छोड़े जाने के बाद गुरुवार को बोरिस जॉनसन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। उनके इस्तीफे की घोषण के बाद से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नामों की चर्चाएं चल रही है। खबरों के मुताबिकबोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक का नाम प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है।

ऋषि सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं। 42 साल के सुनक ने फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन सरकार में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया था।

ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के थे. उनके पिता यशवीर का जन्म और लालन पोषण केन्या में हुआ था जबकि उनकी मां उषा का जन्म तंजानिया में हुआ था। ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। वे बाद में 1960 के दशक में अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में ऋषि का जन्म हुआ. उनके पिता डॉक्टर जबकि मां दवाखाना चलाती थीं। ऋषि तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।