उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज यानि बुधवार 04 दिसंबर को संभल जाएंगे. राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने के मद्देनजर गाज़ीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/XBrTETKZ6h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
राहुल गांधी को संभल ले जाने को लिए संभल के कार्यकर्ता AICC यानी कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर पहुंचे हैं. कुछ घंटों बाद राहुल गांधी संभल के लिए रवाना होंगे. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि नेता राहुल गांधी को पांच लोगों के संबल में एंट्री मिलनी चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल DM ने पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अफसरों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया था. संभल DM ने कहा कि जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू होने के कारण बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.