Hindi Newsportal

हरियाणा: पीएम मोदी ने पलवल की जनसभा में कांग्रेस पर बोला हमला कहा- ‘कांग्रेस का फॉर्मूला है ना काम करो ना दूसरों को करने दो’

0 2
हरियाणा: पीएम मोदी ने पलवल की जनसभा में कांग्रेस पर बोला हमला कहा- ‘कांग्रेस का फॉर्मूला है ना काम करो ना दूसरों को करने दो’

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल में एक जनसभा को संबोधित किया। मंगलवार को पलवल में आयोजित इस सभा में पीएम मोदी ने अपनी विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस का फॉर्मूला है ना काम करो ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक समिति रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाने पर केंद्रित है। कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती। कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोस कर सत्ता दे देंगे। यही गलत फहमी कांग्रेस को मध्य-प्रदेश में थी।”

“कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है” -पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि “हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैकड़ों मील दूर रखने वाले हैं। यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे।”

“कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया” –

जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा… कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा। उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा। कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी।

“लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किया झूठ का प्रयोग” –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था। यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसी का विस्तार कर रही है। कांग्रेस को लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। साथ ही वो सोचती है कि लड़ेंगे और बटेंगे वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं। हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.