Hindi Newsportal

भूकंप आने पर रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या करें और क्या नहीं

फाइल फोटो
0 578
भूकंप आने पर रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या करें और क्या नहीं

 

देश और दुनिया में इन दिनों लगातार भूकंप के झटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही तुर्की और सीरिया में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई इमारतें धारशाही हो चुकीं हैं। भयंकर तबाही का मंज़र देखने को मिला। इस भूकंप से करीब 4 हज़ार से भी अधिक लोगों के मरने की व करीब 15000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता। इसके साथ ही वैज्ञानिक भी इसका पूर्वानुमान नहीं लगा सकते। इसलिए भूकंप के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए

इन बातों का ध्यान रखें:  

  1.  भूकंप आने पर फ़ौरन घर, ऑफिस या किसी भी ईमारत से बाहर निकल कर खुली जगह पर जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
  2. बाहर जाते समय कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। हमेशा सीढ़ियों से ही नीचे जानें का प्रयास करें।
  3. यदि बाहर जाने में कठनाई हो तो अंदर ही फर्श पर बैठ जाएं। किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें।
  4. भूकंप आने पर कांच, खिड़की, बाहरी दरवाजे और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज से दूर रहें।
  5. कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
  6. खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है।
  7. गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।
  8. भगवान न करें, अगर आप मलबे में दब गए हों तो माचिस न जलाएं, क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का खतरा हो सकता है। मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं। मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें।
  9. भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.