अहमदाबाद (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. जहां पीएम ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल विंडो IT सिस्टम का उद्घाटन किया.
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल विंडो IT सिस्टम का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/oGt9qG69rg
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज-अहमदाबाद नमो भारत रेपिड रेल और अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज-अहमदाबाद नमो भारत रेपिड रेल और अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/whyKgE3DB4
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 16, 2024
अहमदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज देश में गणेश उत्सव जारो तरफ उत्सव की धूम है…आज मिलाद उन नबी है देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहार और पर्व मनाए जा रहे हैं. उत्सव के इस समय में भारत के विकास का उत्सव भी निरंतर जारी है. अभी यहां से करीब 8000 करोड़ रुपए के परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है…आज गुजरात में नमो भारत रेपिड रेल की भी शुरुआत हुई है ये एक और मील का पत्थर साबित होने वाली है..”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्सव के इस माहौल में एक पीड़ा भी है. इस वर्ष गुजरात के अनेक इलाकों में एक साथ अतिवृष्टि हुई है. इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर, इतने कम समय में, इतनी तेज बारिश हमने देखी है. गुजरात के कोने-कोने में ये स्थिति पैदा हुई. इसके कारण जान-माल की भी बहुत हानि हुई है. केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव राहत देने के लिए कार्य कर रही है.”