पीएम मोदी की ओर से आज देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शनिवार 31 अगस्त को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
तीन ट्रेनें 100 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी जो 280 से अधिक जिलों को जोड़ रही हैं.
उद्घाटन समारोह का विवरण:
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों का करेंगे शुभारंभ:
- चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल
- मदुरै से बेंगलुरु छावनी
- मेरठ शहर से लखनऊ तक
चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन: चेन्नई सेंट्रल से शुरू होने वाली लेकिन चेन्नई एग्मोर से नियमित रूप से चलने वाली यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी
- अरुल्मिगु मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरै
- कुमारी अम्मन मंदिर, कन्नियाकुमारी
समय
- चेन्नई एग्मोर से प्रस्थान: सुबह 5:00 बजे
- नागरकोइल में आगमन: दोपहर 1:50 बजे
मदुरै से बेंगलुरु छावनी:
- मदुरै, तमिलनाडु
- बेंगलुरु छावनी, कर्नाटक
समय
- मदुरै से प्रस्थान: सुबह 5:15 बजे
- बेंगलुरु छावनी में आगमन: दोपहर 1:00 बजे
मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन: इस ट्रेन का उद्देश्य निम्नलिखित स्थानों पर ठहराव के साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.
- दिगंबर जैन मंदिर
- मनसा देवी मंदिर
- सूरजकुंड मंदिर
- औघड़नाथ मंदिर
समय
- मेरठ सिटी से प्रस्थान: सुबह 6:35 बजे
- लखनऊ चारबाग आगमन: दोपहर 1:45 बजे