Hindi Newsportal

PM मोदी का ब्राज़ील में भव्य स्वागत, 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी यहां चार दिन की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ब्राज़ील का आधिकारिक दौरा भी करेंगे। रियो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति खास आकर्षण रही। इस दौरान “ये देश नहीं मिटने दूंगा” जैसे गीतों की गूंज से माहौल देशभक्ति से भर गया।

वहीं, सांस्कृतिक मेलजोल की मिसाल पेश करते हुए एक ब्राज़ीलियन म्यूज़िक ग्रुप ने भारतीय भक्ति गीत गाए, जिससे भारत की आध्यात्मिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली। पीएम मोदी ने इस स्वागत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह देखकर अच्छा लगा कि वे भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं और भारत के विकास को लेकर बेहद उत्साही हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी 6 और 7 जुलाई को होने वाले 17वें ब्रिक्स देशों के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे वैश्विक शांति, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार इस्तेमाल, स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मुद्दों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अन्य नेताओं के साथ विचार साझा करेंगे। इस सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे।

राजकीय दौरे के तहत पीएम मोदी ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया भी जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और आपसी सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी। ब्राज़ील में रहने वाले भारतीयों में पीएम मोदी के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। गुजरात से ताल्लुक रखने वाले विजय सोलंकी ने कहा, “मैं लंबे समय से ब्राज़ील में रह रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है।”

वहीं, एक अन्य प्रवासी पूजा ने कहा, “मैं तीन साल से ब्राज़ील में रह रही हूं और प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” पीएम मोदी ब्राज़ील आने से पहले अर्जेंटीना में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय मुलाकात की थी। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के आठ दिनों के पांच देशों के दौरे का हिस्सा है, जो 2 जुलाई को घाना से शुरू हुआ था। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और अब ब्राज़ील पहुंचे हैं। ब्राज़ील के बाद वह 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे, जहां वे नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.