Hindi Newsportal

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्‍यतिथि पर देश कर रहा है याद, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर दी श्रद्धांजलि

0 740

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्‍यतिथि पर देश आज श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। आज यानी 16 अगस्त 2020 को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि है। बता दें 16 अगस्त, 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। गौरतलब है कि उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जिन्होंने अपने राजनैतिक सफर में कुशल प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद को तीन बार उन्होंने संभाला था।

1924 में हुआ था जन्म।

पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। आपको बता दें देश उनके जन्मदिन (25 दिसंबर) को को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाता है। और तो और उन्हें 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी।

साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी ने महज 13 दिन में ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह 1998 में दोबारा प्रधानमंत्री के पद के लिए चुने गए। फिर तीसरी बार 1999 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। तब उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

इधर इसी बीच आज देश के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमान नेताओं ने पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। दिल्ली में सदैव अटल स्मृति स्थल पर प्रधानमंत्री 7 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे फिर वहां आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर उन्हें याद किया।

देश ने भी किया याद।

संयुक्त राष्ट्र विधानसभा में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री, उनकी कविताओं ने भी छुआ दिल को।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं जितना लोगों के दिलों को छू जाती हैं, उतना ही उनका भाषण भी हर किसी का दिल जीत लेता था।

इतना ही नहीं, भारत के पूर्व पीएम वाजपेयी हिंदी में संयुक्त राष्ट्र विधानसभा में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री भी थे। 4 अक्टूबर, 1977 को उन्होंने जब हिंदी में भाषण दिया, तो यूएन तालियों से गूंज उठा था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram