Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर: उमर अबदुल्लाह के मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

0 13

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें आज नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को उनकी जीत और मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी.

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स का सहारा लेते हुए लिखा, “लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर कार करेगा.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद, पहले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम के रूप में चुना गया. बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.