Hindi Newsportal

PM Modi के निर्देश, अगले 1.5 साल में 10 लाख भर्तीयां करेगी केंद्र सरकार

0 450

नई दिल्ली: बीजेपी सत्ता में आने के बाद से लगातार विपक्ष द्वारा बेरोजगारी पर उठाए जाने वाले सवालों का जवाब देने का प्लान तैयार कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन मोड में भर्ती अभियान की शुरूआत करने के निर्देश दे दिए हैं.

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे.

वहीं विपक्ष ने इस प्लान पर भी सरकार को घेरते हुए सवाल किए, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, कि देश में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी है और मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था यानि 8 साल में 16 करोड़ रोज़गार देने थे लेकिन अब मोदी जी कह रहे हैं कि 2024 तक केवल 10 लाख नौकरियां देंगे. तो 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.