Hindi Newsportal

PM Modi का भोपाल में होने वाले रोड शो रद्द, खराब मौसम बनी वजह

0 421

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में होने वाले रोड शो को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय खराब मौसम के चलते लिया गया है.

 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में 500 मीटर का रोड शो होना था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला भोपाल में भारी बारिश होने की संभावना और खराब मौसम को देखते हुए लिया गया है.

 

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह करीब 10 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10:15 बजे पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहीं से पीएम इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जाता है कि, इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना किया जाएगा. जबकि, जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर-2 से चलाया जाएगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.