Hindi Newsportal

PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर की चर्चा

0 578

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध अब भी जारी है. पर इस युद्ध के बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक- पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच करीब 35 मिनट तक बात चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की. साथ ही प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी बातचीत की सराहना भी की.

आपको बता दें कि इस पूरी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने सूमी से बचे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में भी यूक्रेन सरकार से सहायता की मांगा की है.

गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएगी. और ऐसा करने के लिए भारत सरकार लगाता “ऑपरेशन गंगा” पर पुरजोर तरीके से काम कर रही है.