नई दिल्ली: पिछले टेस्ट में लगी डांट के बाद अपना स्वाभाविक खेल छोड़कर खेल रहे पंत ने आज सिडनी में अपनी मनमानी दिखाई और अपने स्वाभाविक खेल को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर धोया. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी जिन अतरंगी शॉट्स को खेलने की वजह से आलोचना का इस बल्लेबाज को शिकार होना पड़ा, उनको ही खेलकर मैच का रुख बदल दिया.
सिडनी में चल रहे 5वें और आखरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने अपने हरफनमौला अंदाज में टेस्ट मैच में टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार फिफ्टी बना दी. पंत की पारी की शुरुआत बौलेंड को 6 मारने से हुई वहीं पंत ने अपना अर्धशतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया. हालांकि पंत अपनी इस पारी को ज्यादा आगे नहीं चला सके और वह 61 रन पर आउट हो गए. बता दें कि पंत के नाम ही टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2022 में पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे.
28 गेंदें – ऋषभ पंत Vs श्रीलंका, 2022
29 गेंदें – ऋषभ पंत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
31 गेंदें – शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, 2021
31 गेंदें – यशस्वी जयसवाल Vs BAN, 2024
32 गेंदें – वीरेंद्र सहवाग Vs इंग्लैंड, 2008
बताते चलें कि दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने स्टंप्स तक 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे. पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया की कुल बढ़त 145 रन की हो गई है. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत रवींद्र जडेजा और सुंदर करेंगे.
टीम इंडिया की कुल बढ़त 150 के करीब पहुंच गई है. पहली पारी में 4 रन की लीड लेने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना ली है. उसकी कुल बढ़त 145 रन की हो गई है.