पाकिस्तान में नई सरकार का गठन, शहबाज शरीफ के नए मंत्रियों ने ली शपथ
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को सत्ता से निष्कासित किए जाने के बाद पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में नई सरकार का गठन भी हो गया है। आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के 34 मंत्रियों वाले नए कैबिनेट ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है।
इस कैबिनेट में 31 को फेडरल मिनिस्टर और 3 को मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर शपथ दिलाई गई। शहबाज की कैबिनेट में PML-N के 14 मंत्री शामिल हैं, जो कि संख्या में सबसे ज्यादा है। इसके बाद बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी से 9 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी गयी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने इस शपथ समारोह में शामिल होने से इन्कार कर दिया था। कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी में ही शपथ ली है। बताया जा रहा है ऐसे में सीनेट चेयरमैन सादिक सांजरानी ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है।
बता दें कि पाकिस्तान में इसी महीने इमरान खान की सत्ता वाली सरकार सदन में भांग हो गयी। विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस पर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में इमरान सदन में बहुमत साबित करने में असमर्थ रहे। जिसके बाद विपक्ष का चेहरा रहे शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें पीएम पद की शपथ ली है।