Hindi Newsportal

Pakistan National Assembly Live : PAK विधानसभा सत्र फिर से शुरू, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज

0 463

 

पाकिस्तान में सियासी जंग अब संसद तक पहुंच चुकी है, जहां अब इस जंग का अंत होने की संभावना जताई जा रही है. पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली का विशेष सत्र फिर से शुरू हो चुका है. इस सत्र में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से शुरूआत हुई.

संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे और उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि आज संविधान के साथ खड़े रहें.

वहीं दूसरी तरह नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और PTI नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संबैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य.

पाक नेशनल असेंबली की प्रमुख बातें :

  1. पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा, “एक पागल के संगीत का सामना करने के डर ने पूरे देश को पूरी तरह से ठप कर दिया है. 22 करोड़ का देश अब हफ्तों से बिना सरकार के है. संविधान का यह घोर उल्लंघन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बदसूरत और बुरी तरह से समाप्त होगी.”
  2. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने शनिवार को सत्र के स्थगन के दौरान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर से उनके चैंबर में मुलाकात की.
  3. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है: नेशनल असेंबली में विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी
  4. इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल असेंबली के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

5.  इमरान खान को अपनी सरकार गिराने के प्रयास को विफल करने के लिए 342 के सदन में 172 वोटों की जरूरत है.