बिहार: रोहतास जिले में चोरों ने लगभग 60 फिट लंबे एक पुल को ही चोरी कर लिया. जर्जर हो चुके नहर पर बने पुल को चोरों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर पार कर दिया.
आपने दुनिया भर में तमाम चोरी की वारदात सुनी होगी, इतना ही नहीं आपने बड़े से बड़े चोरों के किस्से भी सुने होंगे, पर करीब 60 फिट लंबे पुल यानी करीब 500 टन का स्टील का पुल चोरी होने की बात आपने नहीं सुनी होगी और अगर सुनी भी होगी तो आपको उस बात पर यकीन नहीं हुआ होगा. पर यह सच जी हां बिहार के रोहतास जिले में कुछ शातिर चोरों ने यह कारनामा कर दिखाया है. चोरों ने लगभग 500 टन और 60 फिट लंबे स्टील के पुल को सिंचाई वीभाग के अधिकारी बनकर चुरा लिया.
इस घटना के बाद शिवसेना, राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट पर खबर की फोटो डालकर लिखा, “हां यह भी मुमकिन है, नए भारत की नयी तस्वीर! डबल इंजन की सरकार को बधाइयां”
हाँ यह भी मुमकिन है, नए भारत की नयी तस्वीर! डबल एंजिन की सरकार को बधाइयाँ! pic.twitter.com/1wmGx3v1FY
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) April 9, 2022
दिन दहाड़े हुई इस चोरी ने सरकार के होश उड़ा दिए साथ ही सरकार और सरकारी मुलाजिमों पर ही सवाल खड़े कर दिए. यह पुल रोहतास जिले के नासरीगंज क्षेत्र के अमियावर में आरा नहर पर करीब सन 1972 में बना था. काफी समय पुराना बना यह पुल जर्जर हो गया था.
इस चोरी के बाद शासन-प्रशासन दोनों ही हैरत में हैं. चोरों ने दिनदहाड़े खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर इस पूरी चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार इस पुल का इस्तेमाल नहीं होता था जिसके चलते ग्रामीणों ने इसे हटाने का आवेदन भी दिया था.