पाकिस्तान: पीएम इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज
पाक पीएम इमरान खान की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पीएम इमरान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज होगी। सांसदों की संख्या के हिसाब से इमरान खान की सत्ता का जाना लगभग तय है क्योंकि इमरान खान के पास करीब 142 सांसद है जबकि विपक्ष के पास 199 सांसद हैं।
पाकिस्तान में इमरान खान सत्ता रहेगी या जाएगी, इसका फैसला आज होगा। पाक की नेशनल असेंबली में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। बताया जा रहा है कि आज वोटिंग भी हो सकती है।
इस बीच अपनी सरकार पर खतरे को देखते हुए इमरान खान ने शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हरकत दोहराने की कोशिश की है। उन्होंने अपने समर्थकों खासकर युवाओं से अपील की है कि वे पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने वाली विदेशी ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन करें।
बता दें कि इमरान खान ने पीएम पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सरकार को अस्थिर करने के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बताया है। इमरान खान ने लोगों से कहा कि लोग उनके खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ प्रोटेस्ट करें, अपने लिए प्रोटेस्ट करें, मेरे लिए नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. इमरान खान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अगर विपक्ष जीता तो अमेरिका जीत जाएगा।