जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के पहले चीफ मिनिस्टर के रूप में शपथ ली. इस दौरान राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक वहां मौजूद रहे. एलजी मनोज सिंहा ने उमर अब्दुल्ला को शपथ दिलवाई. बता दें कि कांग्रेस बाहर से नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को समर्थन दे रही है.
उमर अब्दुल्ला ने J&K के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह समेत अन्य नेता यहां मौजूद हैं। pic.twitter.com/dN790xeMLn
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद हैं.
केंद्र शासित J&K में आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें आज नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं इस दौरान सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम के रूप में चुना गया. बताते चलें कि सुरेंद्र जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्य हैं, जो नौशेरा विधानसभा सीट से चुनकर असेंबली में पहुंचे हैं.
उमर अबदुल्लाह के शपथ ग्रहण समारोह में सुरेंद्र कुमार चौधरी, सकीना इटू, जावेद राणा, जावेद अहमद डार, सतीश शर्मा ने शपत ली.