Hindi Newsportal

निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में आयी भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा

0 1,015

निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में आयी भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा

 

बीजेपी सांसद व मध्यप्रदेश की फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा की निबंलित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं। हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले को लेकर देर से अपना रिएक्शन दिया है, लेकिन उनका ट्वीट भाजपा में फिर से चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन करते ट्वीट कर लिखा कि “सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व“…

 

बता दें इस ट्वीट के बाद भोपाल में मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ”इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। उनका कम्युनिस्ट इतिहास है… जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा वह मारा गया, किसी और (नुपुर शर्मा) ने कुछ कहा तो उन्हें धमकी मिली। भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहां रहेगा।’ उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि ‘इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा वह मारा गया, किसी और (नूपुर शर्मा) ने कुछ कहा और उन्हें धमकी मिली। भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहां रहेगा।’

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.