Hindi Newsportal

अब व्हाट्सएप से भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट, स्टेप्स में जानें क्या है आसान तरीका

File Image
0 1,184

कोरोना वायरस बीमारी (कोविड -19) के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई है। अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं। जी हां, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए भारत सरकार ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप के साथ भागीदारी की है यानी पार्टनरशिप की है। जिसके बाद आप देश में कहीं भी वैक्सीन की बुकिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – मिनटों में व्हाट्सप्प पर वैक्सीन स्लॉट करें बुक।

बता दे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने MyGovIndia और WhatsApp के बीच साझेदारी हुई है ताकि कोई भी फोन के जरिए व्हाट्सएप से टीके की एक खुराक के लिए अपॉइंटमेंट ले सकें। इसका तरीका भी एकदम आसान हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर आज ट्वीट करते हुए लिखा, ”नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त। अब, मिनटों में अपने फोन पर आसानी से कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करें।”

WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं डाउनलोड।

बता दें कि आप व्हाट्सएप के जरिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट के कहा है कि अभी तक 3 मिलियन लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया है। सरकार और व्हाट्सएप दोनों को उम्मीद है कि व्हाट्सएप पर वैक्सीन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के बाद टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।

WhatsApp से कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट?

  • पहला काम यह है कि आप अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।
  • अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।
  • अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

अब यहाँ जानें WhatsApp पर कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 को सेव करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
  • इस नंबर पर ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर भेजें।
  • अब आपके नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
  • अब ओटीपी को चैट में भेजें।
  • अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।
  • अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें
  • मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

इतना ही नहीं, व्हाट्सएप के अलावा आप कोविन पोर्टल से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। कोविन पोर्टल पर भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram