Hindi Newsportal

Bihar: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चड्डी-बनियान में घूम रहे थे विधायकजी, मामले के तूल पकड़ने के बाद सफाई में बोले- ‘पेट खराब था’

0 2,014

बिहार के गोपालपुर से जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विधायक गोपाल मंडल लगातार अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। लेकिन इस बार वजह उनका बयान नहीं बल्कि उनके कपड़े हैं। गोपाल मंडल ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमते हुए पाए गए हैं, जिसके बाद उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने सिर्फ बनियान और अंडरवियर पहन रखी है। वायरल फोटो में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन पर हंगामा और मारपीट का आरोप भी लग रहा है।

सबसे पहले जानें कि विधायक जी ने कैसे दी सफाई।

विधायक गोपाल मंडल ने इस मामले को तूल पकड़ता देख अब सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान उनका पेट खराब रहता है। यही कारण है कि उन्होंने सिर्फ अंडरवियर पहनी थी। नीचे देखिए उनकी सफाई का यह वीडियो

क्या है पुरा मामला ?

पूरा मामला गुरुवार की रात का है जब पटना से नई दिल्ली के लिए जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस पटना से रवाना हुई। इस ट्रेन के ए-1 कोच में जदयू विधायक गोपाल मंडल भी सवार थे। ट्रेन कुछ ही दूर चली होगी कि विधायक साहब को शौचालय जाने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने अपने कपड़े उतारे और सिर्फ बनियान और अंडरवियर में शौचालय की तरफ जाने लगे। यात्रियों ने विधायक साहब को इस हालत में देखा तो इसका विराध किया और पूरे कपड़े पहनने को कहा। यह सुनकर विधायक मंडल गुस्से में आ गए और कथित तौर पर अपने साथ बैठे पैसेंजर्स से गाली- गलोच करने लगे। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और झड़प होने लगी।

यह भी पढ़े: Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने टोक्यो में रचा इतिहास, ऊंची कूद में भारत को दिलाया सिल्वर मैडल; देखें ऐतिहासिक वीडियो

टीटीई और आरपीएफ ने शांत कराया मामला।

इतना ही नहीं, आरोप है कि विरोध के बाद विधायक गुस्से में आ गए और सहयात्री को गाली देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। इधर विधायक के साथ तीन लोग सफर कर रहे थे। यात्रियों के साथ कहासुनी होने पर साथ आए लोग उन्हें समझाने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। वहीं सहयात्री ने आरपीएफ से विधायक की शिकायत की, इसपर आरपीएफ ने उनका कोच ही बदल दिया।

तेजप्रताप ने कहा- नीतीश कुमार मांगे इस्तीफा।

इस मामले में आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का कहना है कि नीतीश कुमार ये तस्वीर देख रहे हैं तो उन्हें पार्टी से तुरंत बाहर कर दें। मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram