Hindi Newsportal

न्यूज़मोबाइल सुर्खियां

0 5
झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है और वहीं आज भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले, पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. झारखंड की 82 सीटों के लिए पहली सूची में कुल 40 नाम शामिल हैं… पूरी खबर पढ़ें

 

“जर्मनी को भारत की छमता पर भरोसा…”: 7वीं IGC बैठक में PM Modi

नई दिल्ली: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ 7वीं IGC बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा…”ये आपकी(जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़) तीसरी भारत यात्रा है और ये मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली IGC बैठक है. बर्लिन में हुई पिछली IGC बैठक के दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे… पूरी खबर पढ़ें

 

“कुछ तो गड़बड़ है दया…”, 6 साल बाद वापसी करने जा रहा है CID

“कुछ तो गड़बड़ है दया…” इस डायलोग से आप सभी परिचित आईकॉनिक टीवी शो CID की एक बार फिर वापसी होने जा रही है. गुरुवार को शो के निर्माताओं ने एक अपडेट साझा किया, जिसमें खुलासा किया गया कि शो का प्रोमो 26 अक्टूबर यानि कल रिलीज होने वाला है… पूरी खबर पढ़ें

 

फैक्ट चेक: सूरत में लोगों ने नहीं लगाए ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ के पोस्टर, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने ‘हमारी भूल, कलम का फूल‘ पोस्टर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है गुजरात के सूरत में लोग अपने घर के सामने ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ के पोस्टर लगा रहे हैं… पूरी खबर पढ़ें

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.