Hindi Newsportal

NCP बागी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार ने पार्टी से निकाला

0 329
NCP बागी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार ने पार्टी से निकाला

 

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा फैसला लिया है। एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मांग पर एक्शन लेते हुए शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की पार्टी से सदस्य्ता रद्द कर दी है।

 

 

बता दें कि सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा था कि सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने 2 जुलाई को पार्टी संविधान और नियमों का सीधा उल्लंघन किया, जो पार्टी की सदस्यता से परित्याग और अयोग्यता के समान था। इसीलिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं शरद पवार से अनुरोध करती हूं कि वे तत्काल कार्रवाई करें और सक्षम प्राधिकारी के समक्ष संसद सदस्यों के खिलाफ भारत के संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्यता याचिका दायर करें।

गौरतलब है कि बीते रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी और शिवसेना सरकार का समर्थन किया है। अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। जबकि एनसीपी के अन्य 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है।