Hindi Newsportal

शापद ग्रहण के 24 घंटों के अंदर अजीत पवार के खेमे को लगा झटका, सांसद अमोल कोल्हे ने की वापसी

0 515

शापद ग्रहण के 24 घंटों के अंदर अजीत पवार के खेमे को लगा झटका, सांसद अमोल कोल्हे ने की वापसी

महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हैं। रोज कुछ न कुछ उलटफेर हो रहा है। ऐसे में पल-पल राजनीती की चल बदल रही है वहीं नेताओं के पाले भी बदल रहे हैं। एनसीपी नेता अजीत पवार जिन्होंने हाल ही अपने कुछ विधायकों सांसदों और नेताओं के NDA सरकार शामिल होकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उन्हीं के खेमे को बड़ा झटका लगा है।

शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर अजीत पवार के साथ आए एनसीपी के सांसद अमोल कोल्हे ने पलटी मारते हुए कहा कि वह अब शरद पवार के साथ हैं। बता दें कि रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी कोल्हे मौजूद थे।

अमोल कोल्हे शिरूर से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, जब दिमाग और दिल के बीच में युद्ध हो तो दिल की सुननी चाहिए। कभी-कभी दिमाग नैतिकता भूल जाता है…लेकिन दिल कभी नहीं. इस ट्वीट में उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पटिल और जितेंद्र अव्हाड को टैग किया है।

दूसरी ओर शरद पवार ने भी कहा कि उनके भतीजे अजित पवार की बगावत को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है। पवार ने कहा कि यह कहना एक तुच्छ बात होगी। वहीं अजित पवार के गुट ने कहा कि उनको तमाम नेताओं और विधायकों का समर्थन हासिल है। अजित पवार ने भी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही बात कही थी। लेकिन अब कई नेताओं और विधायकों ने शरद पवार के प्रति समर्थन की बात कही है। कुछ विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।