Hindi Newsportal

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से आज करेगी पूछताछ, 11 बजे होगी पेशी

0 533

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से आज करेगी पूछताछ, 11 बजे होगी पेशी

 

नैशनल हेरल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की महिला अधिकारी पूछताछ करेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 11 बजे ईडी दफ्तर में पेश होना है। सोनिया से बंद कमरे में पूछताछ शुरू होगी। पूछताछ वाले कमरे में रिकॉर्डिंग की सुविधा रहेगी। सेक्शन 5- के तहत सोनिया गांधी अपना जवाब देंगी।

 

वहीं दूसरी तरफ इसके मद्देनजर देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता ईडी की कार्रवाई का विरोध करेंगे। वहीं पार्टी सोनिया के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का कहना है कि सरकार बदले की कार्यवाई के तहत सोनिया को फंसा रही है और वह इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले कांग्रेस नेता व उनकी बेटी प्रियंका गांधी अपनी मां से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची हैं।

 

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार और इसे प्रकाशित करने वाली कंपनी एजेएल और यंग इंडियन कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर ईडी यह जांच कर रही है। सोनिया और राहुल के पास यंग इडिया के 36 प्रतिशत शेयर थे।