Hindi Newsportal

Movie Review : अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म दसवीं Netflix पर रिलीज, जानें फेल या पास ?

Pic Credit: Twitter

0 666

 

‘दसवीं’ मूवी रिव्यू: OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म दसवीं रिलीज हुई.

 

मूवी का थीम अच्छा है, हर आम इंसान जानना चाहता होगा कि जेल में जब कोई बड़ी हस्ती जाती है तो उसे वहां किस तरह का ट्रीटमेंट मिलता है. तो अगर आप उनमे से हैं जिसे यह जवाब चाहिए तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है.

 

क्या हैं दसवीं की कहानी

पॉलिटिक्स थीम पर निर्धारित यह फिल्म ‘दसवीं’ की कहानी गंगाराम चौधरी की है. गंगाराम सीएम है जो कि 8वीं पास है, जिसे स्कूलों से ज्यादा मॉल की कदर हैं. जिसका सिर्फ एक ही सिद्धांत है पैसा, इसी कमाई की लालच में सीएम गंगाराम एक घोटाले में दोषी करारा हो जाते हैं और उन्हें जेल हो जाती है. गंगाराम जेल से ही अपनी सत्ता चलाने लगता है और अपनी सीएम की गद्दी अपनी पत्नी को सौंप देते हैं. फिर बंद जेल में बोर गंगाराम काम से बचने के लिए दसवीं की परीक्षा देने का फैसला करते हैं. वाकी की कहानी हम आपको नहीं बताएंगे इसके लिए आपको यह मूवी खुद देखनी होगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है साथ ही जिओ सिनेमा पर आप इसे फ्री में भी देख सकते हैं.

 

बात करें एक्टर्स की

एक्टिंग की बात करें तो अभिषेक बच्चन इस फिल्म में फ्लॉवर नहीं बल्कि फायर रहे हैं. जी हां अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया, यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मूवी के रियल हीरो सिर्फ और सिर्फ अभिषेक हैं. उन्होंने पूरी शिद्दत से अपने इस किरदार को निभाया है और किरदार की बारिकियों को पूरी फिल्म में थामे रखा है. फिल्म में यामी गौतम और निमरत कौर ने भी अच्छा काम किया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.