Hindi Newsportal

भारतीय पावर ग्रिड पर चीन का साइबर अटैक; सरकार ने कहा चीनी कोशिश नाकाम

चीन हैकिंग
0 504

भारतीय पावर ग्रिड पर चीन का साइबर अटैक; सरकार ने कहा चीनी कोशिश नाकाम

 

भारत चीन बॉर्डर विवाद के बीच निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर द्वारा बुधवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीनी सरकार की तरफ से प्रायोजित हैकर्स ने लद्दाख के पास भारतीय पावर ग्रिड पर सायबर अटैक किया है। फर्म का कहना है कि साइबर जासूसी अभियान के तहत चीनी हैकर्स ने ऐसा किया था।

रिपोर्ट की माने तो चाइनीज हैकर्स ने इसके जरिए भारत के कम से कम सात लोड डिस्पैच सेंटर्स को निशाना बनाया गया था। ये केंद्र लद्दाख में विवादित भारत-चीन सीमा के पास स्थित क्षेत्रों में ग्रिड नियंत्रण और बिजली के संचार के लिए रियल टाइमिंग का संचालन करते हैं। इसमें से एक लोड डिस्पैच सेंटर को पहले दूसरे हैकर ग्रुप RedEcho ने भी टारगेट बनाया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसका मकसद मुमकिन है कि भारतीय लोड डिस्पैच सेंटर्स को निशाना बनाकर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के आसपास की जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही बताया गया है कि जानकारी निकालने के लिए हैकर्स ने एक भारतीय राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और एक बहुराष्ट्रीय रसद कंपनी की सहायक कंपनी से समझौता किया था। वहीं हैकिंग के लिए हैकिंग ग्रुप ने शैडोपैड नाम के सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया, जो पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़ा हुआ था।

चीन द्वारा किए गए इस साइबर अटैक को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बयान जारी कर कहा कि चीनी हैकर्स ने लद्दाख के पास इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रब्यूशन सेंटर्स को निशाना बनाने की दो कोशिशें की थीं, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हुए। हमने पहले से ही अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत बना रखा है ताकि ऐसे साइबर हमलों से सुरक्षित रह सकें।