Hindi Newsportal

तेलंगाना के 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

File Image
0 979

चक्रवाती तूफान गुलाब के प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने तेलंगाना के 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है। इनमें राजधानी मुंबई, कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सोलापुर जिले शामिल हैं और इन्हें येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है। विभाग ने मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं कोलकाता मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम जिलों में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली में रिमझिम फुहारें पड़ने की संभावना।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पूरे सप्ताह रिमझिम फुहारें पड़ने की संभावना है। कभी यह फुहारें बूंदाबांदी में बदल सकती हैं तो कभी हल्की बारिश में बदल सकती हैं। इस दौरान राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान भी सामान्य स्तर के आसपास ही रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े: इस्तीफे के बाद सिद्धू का बयान, कहा-हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा

बिहार में सात अक्तूबर तक बारिश की संभावना।

गुलाब चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखा जा रहा है, यहां के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान गुलाब के असर के कारण बिहार में मानसून सात दिन और बढ़ गया है। पहले 30 सितंबर तक मानसून की वापसी मानी जा रही थी पर लेकिन अब यह सात अक्तूबर तक के लिए बढ़ गया।

यूपी में भी दो अक्तूबर तक हो सकती है बारिश।

वहीं उत्तर प्रदेश में दो अक्तूबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में दो अक्तूबर तक बारिश होने की आशंका है। हालांकि दो अक्तूबर के बाद बारिश की संभावना न के बराबर है।

मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश ।

चक्रवाती तूफान गुलाब का असर मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में दिखाई दे रहा है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram