Hindi Newsportal

किसानों को तोहफा: गेहूं समेत इन रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए अन्नदाताओं को कितना होगा फायदा

Representational Image
0 928

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है। बुधवार यानी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए है।इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों और सैफलॉवर का बढ़ा MSP।

केंद्र ने गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों और सैफलॉवर का एमएसपी बढ़ा दिया गया है। सबसे ज्यादा मसूर और सरसों के एमएसपी में बढ़ोतरी हुई है। इसमें 400 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद चने के एमएसपी में सबसे अधिक यानी 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई, सैफलॉवर का एमएसपी 114 रुपये बढ़ा है, वहीं गेहूं और बार्ले का एमएसपी क्रमश: 40 और 35 रुपये बढ़ा है।

इतना हुआ रबी फसलों का एमएसपी।

गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये से बढ़कर 2015 रुपये हो गया है, बार्ले का 1600 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये, चना की 5100 रुपये से 5230 रुपये, सरसों की 4650 रुपये से 5050 रुपये, सैफलॉवर का 5327 रुपये से 5441 रुपये और मसूर की 5100 रुपये है।

लगातार बढ़ रही है एमएसपी की दर -तोमर।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ‘कुछ लोग यह गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं की एमएसपी बंद कर दिया जाएगा। लेकिन इसके विपरीत कृषि कानूनों के लागू होने के बाद एमएसपी पर फसलों की खरीद और एमएसपी की दर लगातार बढ़ रही है।

ऐसे जानें रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन (2022-23) के लिए कितनी है MSP ?

गेहूं की MSP 2015 रुपए प्रति क्विंटल
चना की MSP 5230 रुपए प्रति क्विंटल
जौ की MSP 1635 रुपए प्रति क्विंटल
मसूर दाल MSP 5500 रुपए प्रति क्विंटल
सूर्यमुखी MSP 5441 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों MSP 5050 रुपए प्रति क्विंटल

अब जानें क्या है एमएसपी?

दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत सरकार किसानों द्वारा बेचे जाने वाले अनाज की पूरी मात्रा खरीदने के लिए तैयार रहती है। जब बाजार में कृषि उत्पादों का मूल्य गिर रहा होता है, तब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद खरीदकर उनके हितों की रक्षा करती है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा फसल बोने से पहले ही कर दी जाती है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram