केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है। बुधवार यानी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए है।इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
LIVE NOW:📡#Cabinet Briefing by Union Ministers @PiyushGoyal and @ianuragthakur at 📍National Media Centre, New Delhi.@Anurag_Office @PiyushGoyalOffc @PIB_India https://t.co/jOuwvvocxO
— MIB India 🇮🇳 #AmritMahotsav (@MIB_India) September 8, 2021
गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों और सैफलॉवर का बढ़ा MSP।
केंद्र ने गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों और सैफलॉवर का एमएसपी बढ़ा दिया गया है। सबसे ज्यादा मसूर और सरसों के एमएसपी में बढ़ोतरी हुई है। इसमें 400 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद चने के एमएसपी में सबसे अधिक यानी 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई, सैफलॉवर का एमएसपी 114 रुपये बढ़ा है, वहीं गेहूं और बार्ले का एमएसपी क्रमश: 40 और 35 रुपये बढ़ा है।
इतना हुआ रबी फसलों का एमएसपी।
गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये से बढ़कर 2015 रुपये हो गया है, बार्ले का 1600 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये, चना की 5100 रुपये से 5230 रुपये, सरसों की 4650 रुपये से 5050 रुपये, सैफलॉवर का 5327 रुपये से 5441 रुपये और मसूर की 5100 रुपये है।
Union cabinet increases MSP for rabi crops for marketing season 2022-23 pic.twitter.com/Q6JyNBSKm8
— ANI (@ANI) September 8, 2021
लगातार बढ़ रही है एमएसपी की दर -तोमर।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ‘कुछ लोग यह गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं की एमएसपी बंद कर दिया जाएगा। लेकिन इसके विपरीत कृषि कानूनों के लागू होने के बाद एमएसपी पर फसलों की खरीद और एमएसपी की दर लगातार बढ़ रही है।
MSP on 6 crops for Rabi season was decided today. It has increased by 100% for wheat, mustard for 2022-23- Rs 2015 & Rs 5050 respectively. For barley, it's gone up to Rs 1635; Rs 5230 quintal for chana & Rs 5500 for masoor dal: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/sbebvyJNs6
— ANI (@ANI) September 8, 2021
ऐसे जानें रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन (2022-23) के लिए कितनी है MSP ?
गेहूं की MSP 2015 रुपए प्रति क्विंटल
चना की MSP 5230 रुपए प्रति क्विंटल
जौ की MSP 1635 रुपए प्रति क्विंटल
मसूर दाल MSP 5500 रुपए प्रति क्विंटल
सूर्यमुखी MSP 5441 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों MSP 5050 रुपए प्रति क्विंटल
अब जानें क्या है एमएसपी?
दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत सरकार किसानों द्वारा बेचे जाने वाले अनाज की पूरी मात्रा खरीदने के लिए तैयार रहती है। जब बाजार में कृषि उत्पादों का मूल्य गिर रहा होता है, तब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद खरीदकर उनके हितों की रक्षा करती है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा फसल बोने से पहले ही कर दी जाती है।