Hindi Newsportal

MI vs RCB: सूर्यकुमार यादव के चलते मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत, RCB को 6 विकेट से हराया

0 327

MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपनी फॉर्म को कायम रखते हुए अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा कर अपने नाम एक और जीत दर्ज कर ली.

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 17वें ओवर में ही मैच को खतम कर दिया. मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने टीम को शानदार शुरूआते दिलाते हुए 42 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने तूफानी रवइये से मैच को एक तरफा कर दिया. सूर्यकुमार ने 35 गेंद में 83 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इसमें उनका साथ दिया युवा बल्लेबाज नेहल ने जो आखिरी तक मैदान में डटे रहे और 52 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.