Hindi Newsportal

मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर दायर हुई नई याचिका, ईदगाह को सील करने की है मांग

ANI
0 755

मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर दायर हुई नई याचिका, ईदगाह को सील करने की है मांग

यूपी के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बाद अब मथुरा में शाही ईदगाह को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। इसके लिए हिंदू पक्ष ने मथुरा कोर्ट में याचिका भी दायर की है। याचिका में शाही ईदगाह को सील करने की मांग की गयी है। हिंदू पक्ष ने अवशेष मिटाये जाने की आशंका जताई है। हिंदू याचिकाकर्ताओं याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो मस्जिद परिसर के मंदिर के निशानात और आसार मिटाए जा सकते हैं।

इसके साथ ही याचिका में यह भी मांग की गई है कि शाही ईदगाह की सुरक्षा को बढ़ाया जाए, आने-जाने पर रोक लगे और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाए। सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट अब एक जुलाई को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

याचिका में हिंदू अर्ज़ीगुज़ार ने मांग की है कि ज्ञानवापी मस्जिद में जिस तरह से हिंद शिवलिंग के अवशेष मिले हैं, इससे ये सूरते हाल साफ हो गई है कि वहां फरीके मुखालिफ क्यों शुरू से ही सर्वे की मुखालिफत करते रहे हैं. यही स्थिति श्रीकृष्ण जन्म भूमि की है, जो असली गर्भगृह है. ईदगाह मस्जिद परिसर में भी सभी हिंदू धार्मिक कमल, शेषनाग, ऊं, स्वास्तिक वगैरह हिंदू मज़हबी चिन्ह और अवशेष हैं जिनमें से कुछ को मिटा दिया गया है.’ याचिका में कहा गया है कि अगर ईदगाह मस्जिद परिसर ने हिंदू अवेशेषों को मिटा दिया गया तो करेक्टर ऑफ प्रॉपर्टी चेंज हो जाएगा और बहुत सारे सबूत मिट जाएंगे.