बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में आठ की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब कोरबा यात्री ट्रेन उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के कारण यात्री ट्रेन का पहला डिब्बा मालगाड़ी पर चढ़ गया, जिससे भारी क्षति हुई और कई लोग हताहत हुए.
इस घटना की पुष्टि करते हुए, बिलासपुर के उपायुक्त (डीसी) संजय अग्रवाल ने कहा, “बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के आखिरी और पहले डिब्बे में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान जारी है.”
रेलवे ने क्या कुछ कहा
अभी तक इस मामले में सीपीआरओ के अनुसार, बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 4 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया. रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (संख्या 68733) की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. यह हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर शाम करीब 4 बजे हुआ. रेलवे ने राहत और बचाव के लिए सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- चंपा जंक्शन 808595652
- रायगढ़ 975248560
- पेंड्रा रोड 8294730162
दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर
- 9752485499
- 8602007202





