भारत

जैसलमेर में बड़ा बस हादसा: पटाखों से भरी बस में लगी आग,10 से 12 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान थईयात गांव के पास वार म्यूजियम के पास बस में अचानक आग लग गई। कई यात्री झुलस गए, जबकि कुछ को गंभीर हालत में बस से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जैसलमेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस और दमकल विभाग की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस में पटाखों का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और कुछ ही क्षणों में पूरी बस जलकर राख हो गई।

नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह आग का गोला बन चुकी थी। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 10 से 12 लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका है। घायलों को जोधपुर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। देचू थाना पुलिस के नेतृत्व में एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके।

जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा, “दिवंगत यात्रियों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं। जिन परिजनों का कोई सदस्य लापता है, वे पहचान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा खुद भी जैसलमेर रवाना हो गए हैं और घटना की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि पटाखों जैसे विस्फोटक सामान के परिवहन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button