MI vs LSG: आईपीएल के 17वें सीजन का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
बता दें कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों पर जीत का दबाव ज्यादा होगा. MI और LSG के बीच यह मुकाबला मंगलवार, यानि 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम होगा.
बात करें MI की तो मुंबई का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल लग रहा है, जबकि LSG अब भी रेस में बनी हुई है. दरअसल, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.