Hindi Newsportal

KKR vs RCB: आज से IPL 2025 का आगाज, KKR और RCB की टीम होंगी आमने-सामने

20

IPL के लिए क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है. आज, 22 मार्च को आईपीएल का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट के आगाज में आज पिछले साल की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने होंगी.

IPL 2025 के आगाज में दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. अब बात करें दोनों टीमों के बीच भिड़त की आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. तो चलिए जानते हैं दोनों के बीच मुकाबलों के आंकड़ें.

 

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अबतक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर की टीम को 20 मुकाबलों में कामयाबी मिली है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. मैच के दौरान आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 221 का रनों रहा है, जबकि केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222 रनों का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

 

KKR की टीम 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक.

RCB की टीम 

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.