KGF Chapter 2 : साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म में मुख्य भूमिका में दक्षिण मेगास्टार यश जैसे सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे संजय दत्त और रवीना टंडन फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
2018 से ही फैंस केजीएफ चैप्टर 2 के इंतजार में थे कोरोना के चलते फिल्म काफी वक्त से इंतजार में रही लेकिन जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट आई तो फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा. फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में लग गई. केजीएफ चैप्टर 2 के पहले शो के लिए थिएटर में फैंस की लंबी कतार देखने को मिली. फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर है. इस फिल्म को बॉलीवुड की एक बहतरीन फिल्म माना जा रहा है जो कि सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.
फिल्म इतनी अच्छी है कि लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ट्वीटर पर ‘#KGFChapter2’ ट्रेंड कर रहा है. साथ ही मूवी के क्रेडिट सीन के मुताबिक ‘#KGFChapter3’ भी जल्द सिनेमा घर में आ सकती है. तो अगर आप मूवी देखने जाएं तो क्रेडिट सीन देखना ना भूलें.
Just watched #KGF2 in Mumbai and the euphoria is insane. Hat'soff @prashanth_neel for your conviction and @TheNameIsYash rocks as Rocky Bhai. Loved the visuals @bhuvangowda84 . Congratulations @VKiragandur and @Karthik1423 🤗
Crowd went crazy knowing about #KGF3 in end titles. pic.twitter.com/0bafH3LjrT— Vishnu Vardhan Induri (@vishinduri) April 14, 2022
Bigger than super hits,
block busters,Records and wonders is the Will power to conquer the world.#KGFChapter2
THE INSPIRATION TO CONQUER ..@TheNameIsYash sir
AAP BAS RUKHNA MATH💥@prashanth_neel sir
The world needs ur madness🔥
Team #KGF
SALUTE 🙏
P.S. DONT MISS END TITLES pic.twitter.com/dESP0ZARUT— Kartikeya (@ActorKartikeya) April 14, 2022
Such a treat it was to watch!!!!
Loved every bit of it. Mindblowing.#KGFChapter2 @TheNameIsYash @prashanth_neel @hombalefilms @VKiragandur @Karthik1423 @yogigraj @KRG_Connects pic.twitter.com/44wxfNsQzK— Dhananjaya (@Dhananjayaka) April 14, 2022