Hindi Newsportal

Money Laundering Case : बुलावे के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस, अब एजेंसी ने भेजा तीसरा समन

File Image
0 676

200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी (Enforcement Directorate) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को आज यानी शुक्रवार को तीसरा समन भेजा है। दरअसल, जैकलीन को ईडी ने गुरुवार को दूसरा समन भेजा था और इस समन के तहत को जैकलीन को आज ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन अभिनेत्री ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद ईडी द्वारा जैकलीन को तीसरा समन भेजा गया और उनसे कल यानी 16 अक्टूबर को दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा है।

इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है ED।

आपको बता दें कि इस मामले में जैकलीन से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुका है। दरअसल पहले ईडी को लगा था कि जैकलीन इस मामले में शामिल हैं, लेकिन जब उनसे ईडी ने पूछताछ की थी, तब उन्हें मालूम हुआ कि दरअसल जैकलीन तो खुद इस रंगदारी रैकेट की विक्टिम हैं। जैकलीन ही नहीं, ईडी इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है। इसी क्रम में नोरा फतेही कल यानी गुरुवार को ईडी के दफ्तर पहुंची थीं, जहां पर एजेंसी के अधिकारियों ने अभिनेत्री से घंटों पूछताछ की थी।

जबरन वसूली रैकेट में आया कई कई बड़ी हस्तियों का नाम।

आपको बता दें कि यह मामला दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर घोटालेबाजों सुकेश चंद्रशेखर, एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल और अन्य द्वारा किए गए एक जबरन वसूली रैकेट के संबंध में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से संबंधित है। इस रंगदारी रैकेट में कई बड़े लोगों के नाम ईडी के सामने आए हैं। इसीलिए ही ईडी कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है और उन्हें आगे की जांच के लिए गवाह के रूप में फिर से बुलाया जा रहा है जिसमे जैकलीन भी शामिल हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram