Hindi Newsportal

ISIS आतंकी यूसुफ के घर से मिले विस्फोटक और सुसाइड जैकेट

0 283

बीते दिन दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। दरअसल धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IED के साथ जिस ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया जिसके बाद उस आतंकी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी को इस्लामिक स्टेट के कमांडर्स अफगानिस्तान से कंट्रोल कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी ANI को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP ने बताया कि गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव को इस्लामिक स्टेट द्वारा खुरासान प्रांत (ISKP) के कमांडरों द्वारा अफगानिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था और वह भारत में आतंकी वारदातों की योजना बना रहा था. वह कश्मीर की आईएस संस्थाओं के संपर्क में भी था. इसके पास से 2 प्रैसर कुकर IED बम मिले हैं. जिन्हें ये दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाली जगह लगाने आ रहा था.

आतंकी के घर से मिले ये सामान –

आईएस आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली से गिरफ्तार आईएस आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने यूपी से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस को यूसुफ के घर से आईएस का झंडा, ऐम्पीयर मीटर, भारी मात्रा में बारूद, स्टील बॉल समेत कई ऐसे सामान मिले हैं जिन्हें विस्फोटक बनाने में प्रयोग किया जाता है।

साथ ही आतंकी के घर से आत्मघाती हमले के लिए शरीर में विस्फोटक को बांधने वाली बेल्ट भी मिली है। इस बेल्ट को बांधकर आतंकी यूसुफ फिदायीन हमला करना चाहता था। कल ही छानबीन के दौरान यूसुफ के घर से विस्फोटक व आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुए थे. साथ ही उसके घर के बगल स्थित तालाब से मानव बम में प्रयुक्त होने वाली दो जैकेट भी मिली थी।

बता दे उसके परिजनों ने भी स्वीकार किया है कि बीते दो साल से वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram