Hindi Newsportal

CWC Meeting Live -राहुल गांधी ने पत्र लिखने वाले नेताओं पर साधा निशाना, बोले- सोनिया थी अस्वस्थ्य, ऐसे में क्यों लिखा पत्र

0 593

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि जब हम राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रहे थे और सोनिया अस्वस्थ थीं तो उस समय यह पत्र क्यों लिखा गया?

बता दे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे से जारी है. इसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्‍य सदस्‍य शामिल हुए हैं. मीटिंग में सोनिया गाँधी ने इच्छा ज़ाहिर की है क़ि अब कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कांग्रेस परिवार के किसी बाहरी व्यक्ति को बनाया जाये।

मनमोहन ने की पद पर बने रहने की अपील

सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) से उन्हें पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के पद से मुक्त करने को कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे पद पर बने रहने की अपील की।

CWC बैठक की अहम बातें –

वही राहुल गाँधी के बयान पर कपिल सिब्बल ने भी नाराज़गी जताई है।

हालाकिं कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट वापस ले लिया।

गुलाम नबी आज़ाद का बयान – राहुल गाँधी की टिपण्णी हुई सच तो दे दूंगा इस्तीफा

बीते दिन कांग्रेस पार्टी के 20 से अधिक नेताओ द्वारा लिखे पत्र के बाद से ही पार्टी में अंदरूनी खींचतान का माहौल बन गया है। इस पत्र के बाद कुछ नेताओं ने सोनिया-राहुल के नेतृत्व में भरोसा जताया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस मीटिंग में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। हालांकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया ने किसी के साथ बातचीत में ऐसा कोई इरादा नहीं जताया है।