ईरान और इस्राइल के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष के बाद घोषित किए गए युद्धविराम को लेकर स्थिति एक बार फिर तनावपूर्ण हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के उल्लंघन पर नाराजगी जताते हुए इस्राइल को सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ किया है कि अगर हमला जारी रहा तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, “इस्राइल ईरान पर हमला नहीं करेगा। सभी विमान पलटकर अपने बेस लौटेंगे और ईरान के प्रति दोस्ताना ‘प्लेन वेव’ करेंगे। किसी को नुकसान नहीं पहुंचेगा, युद्धविराम अभी भी लागू है।” कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरी पोस्ट में कहा, “ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा।”
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि युद्धविराम का उल्लंघन दोनों पक्षों—ईरान और इस्राइल—की ओर से हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से इस्राइल से अपील की कि वह तुरंत अपने पायलटों को घर बुलाए और बमबारी रोके। ट्रंप ने कहा, “इस्राइल, बम मत गिराओ। यह बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ।”
नाटो सम्मेलन के लिए हेग रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “ईरान ने युद्धविराम तोड़ा, लेकिन इस्राइल ने भी ऐसा ही किया। मैं इस्राइल से खुश नहीं हूं।” दरअसल, मंगलवार तड़के लागू हुए युद्धविराम के कुछ ही घंटों बाद इस्राइल ने आरोप लगाया कि ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी हैं। हालांकि ईरान ने इस आरोप को खारिज किया है। लेकिन उत्तरी इस्राइल में धमाकों की आवाजें और सायरन बजने की खबरें सामने आई हैं। इस्राइली सेना का कहना है कि उसने दो ईरानी मिसाइलों को रास्ते में ही मार गिराया।
इससे पहले 12 दिन तक चले युद्ध में इस्राइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर जोरदार हमले किए थे। इस्राइल का आरोप है कि ईरान गुपचुप तरीके से परमाणु हथियार बना रहा है, जबकि ईरान लगातार कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है। इसी दौरान अमेरिका ने भी हमलों में भाग लिया और अपने बंकर बस्टर बमों से ईरानी ठिकानों पर निशाना साधा।
सोमवार को ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया। इसके बाद ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की, जिसे दोनों देशों ने स्वीकार किया था। लेकिन ताजा घटनाओं के चलते युद्धविराम की स्थिति फिर से संकट में आ गई है।
इस्राइल के वित्त मंत्री बेत्सालेल स्मोटरिच ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “तेहरान कांपेगा।” उनके इस बयान से साफ हो गया है कि यह संघर्ष अभी थमा नहीं है और हालात कभी भी दोबारा हिंसक मोड़ ले सकते हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.