Hindi Newsportal

ईरान ने इजरायल पर किया हमला, राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों रोकने का दिया आदेश

0 4

इजरायली सेना के अनुसार, ईरान द्वारा मंगलवार देर रात देश को निशाना बनाकर मिसाइलें दागे जाने के बाद इजरायल हाई अलर्ट पर है. इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के आगे बढ़ने की आशंका के कारण पूरे इज़राइल में नागरिकों ने बम आश्रयों में शरण ली है. ईरान ने मंगलवार रात इजरायल के तेल अवीव, येरूशल और अन्य शहरों को निशाना बनाया और मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला किए.

ईरान ने कहा है कि उसका बदला पूरा हो गया और अब वह इजरायल पर हमले तब तक नहीं करेगा, जब तक इजरायल उस पर हमला नहीं करता. वहीं अमेरिका और अन्य देशों का नाम लिए बगैर तेहरान ने कहा कि अगर उसकी धरती पर किसी भी ताकत ने हमला किया या मदद की तो उसपर भी हमला होगा.

 

  • अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इज़राइल पर होने वाले ईरानी मिसाइल हमले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से लगातार अपडेट प्राप्त कर रहे हैं.
  • व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति ने अमेरिकी बलों को इजरायल को निशाना बनाने वाली किसी भी ईरानी मिसाइल को रोकने और निष्क्रिय करने का आदेश दिया है.

  • इजरायल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद, भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. दूतावास ने अपनी सलाह में कहा कि सावधानी बरतें और देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित जगहों पर रहें.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.