Hindi Newsportal

आईपीएल 2025: 22 मार्च से होगा आगाज, 25 मई को मिलेगा नया चैंपियन!

20

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार भी यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों से भरपूर रहेगा। 22 मार्च से 25 मई, 2025 तक चलने वाले इस लीग में 10 टीमें कुल 74 मैच खेलेंगी।

शानदार आगाज: पहले तीन दिन में चार बड़े मुकाबले

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती तीन दिनों में ही चार बड़े मुकाबले होंगे, जिससे फैंस को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिलेगा:

22 मार्च: KKR बनाम RCB (कोलकाता)

23 मार्च (दोपहर): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद)

23 मार्च (रात): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई)

24 मार्च: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (विशाखापत्तनम)

13 शहरों में होगा रोमांचक क्रिकेट एक्शन

आईपीएल 2025 के मैच कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, गुवाहाटी, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली और धर्मशाला में खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेलेगी, और शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल

लीग चरण का आखिरी मुकाबला 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 19 मई को कोई मैच नहीं होगा।

20 मई: पहला क्वालीफायर (हैदराबाद)

21 मई: एलिमिनेटर (हैदराबाद)

23 मई: दूसरा क्वालीफायर (कोलकाता)

25 मई: फाइनल (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)

टीमों में बड़े बदलाव, किस पर रहेंगी नजरें?

इस बार कई बड़े खिलाड़ियों का टीमों में बदलाव हुआ है। ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालेंगे, जबकि गुजरात टाइटन्स ने जोस बटलर को $1.81 मिलियन में खरीदा, जो किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बोली है।

टीमें और उनके कप्तान:

कोलकाता नाइट राइडर्स – श्रेयस अय्यर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल

लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत

गुजरात टाइटन्स – हार्दिक पांड्या

पंजाब किंग्स – शिखर धवन

कौन बनेगा चैंपियन?

आईपीएल 2025 में सभी टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं। चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में आखिरी बार चमक बिखेर सकती है, वहीं विराट कोहली की आरसीबी, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स भी ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार हैं। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी इस बार खिताब के लिए बड़ा उलटफेर कर सकती हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.