Hindi Newsportal

IPL 2023 Final: फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी खिताबी जंग

0 336

IPL 2023 Final: आईपीएल सत्र 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हरा दिया जिसके साथ ही IPL 2023 के फाइनलिस्ट टीम की तस्वीर साफ हो गई है. IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

आईपीएल सत्र 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 234 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसका पीछा करने उतरी मुंबई 171 रनों पर ढ़ेर हो गई और गुजरात ने यह मुकाबला 62 रनों से जीत लिया. गुजरात की इस जीत का ताज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के सर पर सजा जिन्होंने ने तूफानी पारी खेलते हुए इस सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ा. शुभमन ने केवल 60 गेंदों में 129 रन बनाए.

 

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के इस अंतिम चरण में चेन्नई पहली फाइनलिस्ट टीम है, वहीं मुंबई को हराने के बाद गुजरात लगातार दूसरे साल फाइनल खेलने वाली है. 2022 में अपना डेब्यू करने के साथ ही आईपीएल की ट्रॉफी हासिल करने वाली गुजरात 28 मई को 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई से भिड़ेगी.

 

बता दें कि आईपीएल के इस सत्र का फाइनल मुकाबला रविवार रात यानी 28 मई को गत चैंपियन गुजरात और चार बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मजेदार बात तो यह है कि, इन दोनों टीमों के भिड़ंत से ही सीजन-16 की शुरुआत इसी मैदान पर हुई थी और अब 73 मुकाबलों के बाद सीजन का अंत भी जीटी वर्सेस सीएसके के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा.