Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: NCP नेता सुप्रिया सुले का तीन साल पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर किया जा रहा वायरल, जानें पूरा सच 

0 522

फैक्ट चेक: NCP नेता सुप्रिया सुले का तीन साल पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर किया जा रहा वायरल, जानें पूरा सच 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें NCP नेता सुप्रिया सुले को सुना जा सकता है। वीडियो में सुप्रिया सुले ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लेकर कुछ भाषण देते हुए नज़र आरही हैं। वीडियो में सुप्रिया सुले किरण कुलकर्णी नामक एक महिला का जिक्र कर रही हैं। जिन्होंने एक समुदाय विशेष के एक व्यक्ति के साथ शादी रचाई है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि NCP नेता सुप्रिया सुले लोगों को लव जिहाद की ट्रेनिंग दे रही है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है,’ ये वो नेता हैं जिनसे आपको घिN आनी चाहिए…..आप सोचिए इनको केवल सत्ता चाहिए….एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले लड़कियों को लव जिहाद की ट्रेनिंग दे रही हैं,बता रही हैं कि muस्लिम लड़कों से शादी करना कितना अच्छा है…वाह वाह…. सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी लव जिहाद की वकालत करती और ट्रिपल तलाक को सही बनाती हु’।  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को फ्रेम्स में बदला और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना किया। खोज के दौरान हमें सबसे वायरल वीडियो Navi Mumbai Television नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जनवरी 18, 2020 को अपलोड किया गया था।

 

यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो को पूरा देखने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप उस दौरान की है, जब देश में CAA और NRC एक्ट की चर्चा जोरों पर थी।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो Satyen K. Bordoloi  नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहाँ भी वायरल वीडियो जनवरी 18, 2020 को अपलोड किया गया था। यहाँ से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया  दिनों का नहीं बल्कि पुराना है।

 

उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि उस दौरान का है जब देश में CAA और NRC एक्ट को लाने की चर्चा जोरों पर थी। वायरल वीडियो का मौजूदा समय से कोई संबंध नहीं।