IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 24वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. दोनो टीमों के बीच मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज का मुकाबला न केवल जीत और हार का है बल्कि यह मुकाबला अंक तालिका में टॉप पर बने रहने का भी है.
इस सीजन में दोनों ही टीमो ने 4-4 मुकाबले खेले हैं जिसमे से यह 3 मुकाबले जीतने में सफल रही हैं. अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान 6 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है, वहीं गुजरात पांचवे वायदान पर है. आपको बता दें कि राजस्थान ने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज की थी, वहीं गुजरात अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है.
राजस्थान के कप्तान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश होंगे, साथ ही पिछले मुकाबले में मिली जीत से टीम का मनोबल भी हाई होगा. वहीं गुजरात भले ही इस सीजन की नई टीम है लेकिन उनका प्रदर्शन भी अच्छी टीमों को टक्कर देने के लिए काफी है.