IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 26वां मैच शुक्रवार शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 लीग का यह 26वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium), मुंबई में खेला जाएगा.
रोहित की कप्तानी में मुंबई के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. इस जीत से न केवल मुंबई गेम में बनी रहना चाहेगी साथ ही उसे अंक तालिका में 2 अंक प्राप्त कर अपनी टीम के मनोबल को बढ़ाना है. बता दें कि आईपीएल 2022 के इस सीजन में मुंबई की शुरूआत बेहद बुरी हुई है. मुंबई ने अपने सभी पांचों मुकाबलों में हार का सामना किया है. ऐसे में वह आज मुकाबले में हार का छक्का नहीं लगाना चाहेगी.
वहीं दूसरी ओर बात करें इस साल लीग में जुड़ी नई टीम लखनऊ का तो लखनऊ की शुरूआत अच्छी रही है टीम इस लीग में 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
किसपर होगी नजर
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंबई ने अपने सभी शुरूआती मैच हारे हों इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, लेकिन इन सब के परे पूरा दबाव कप्तान रोहित और टीम पर ही होगा. जीत का स्वाद चखना है तो महनत दोगुनी करनी होगी. टीम मैनेजमेंट जीत के लिए टीम में कुछ बदलाव भी कर सकती है. वहीं अच्छे फॉर्म में चल रहे सुर्यकुमार यादव को आज अपना जलवा फिर से दिखाना होगा. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की अच्छी पारी का सभी फैंस को इंतजार है.