IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 40वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.
IPL 2022 का यह रोमांचक मुकाबला आज GT और SRH के बीच है. जहां एक ओर राजस्थान अपने आप को अंक तालिका में शीर्ष पर लाने के लिए मैदान पर पूरी जान झोंकेगी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात के शेर दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आने के लिए हैदराबाद को कड़ी टक्कर देंगे.
कौन किसपर भारी
आईपीएल के अबतक के सीजन में दोनों ही टीमों का पदर्शन अच्छा रहा है. जहां एक ओर गुजरात है जिसका इस साल आईपीएल में डेब्यू है वहीं दूसरी ओर कई बार आईपीएम में अपनी दावेदारी दिखा चुकी हैदराबाद. मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीम इस सीजन में अबतक सात मुकाबले खेल चुकीं हैं, हालांकि गुजरात 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं वहीं हैदराबाद 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर.
बता दें कि यदि आज हैदराबाद इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है. हालांकि पिछली जीत के बाद राजस्थान टॉप पर है. लेकिन नेट रन रेट पर नजर डालें तो हैदराबाद का रन रेट गुजरात और राजस्थान दोनों से ऊपर है. ऐसे में इस एक जीत से हैदराबाद तीसरे स्थान से सीधे पहले पायदान पर पहुंच जाएगी.
शुरूआती मुकाबलों में डगमगाहट के बाद अब दोनों ही टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं. फैंस को गुजरात के सलामी बल्लेबाजों से आस रहेगी वहीं बीते मैच में अपना जलवा दिखा चुके हार्दिक पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. तो दूसरी ओर हैदराबाद में राहुल त्रिपाठी, मार्करम और पूरन की धूमाधार बल्लेबाज देखने के लिए फैंस उत्सक है.